ऑपरेशन ट्रैकडाउन: नूंह पुलिस की सख्ती से अपराधियों में दहशत, अब तक 28 फरार आरोपी गिरफ्तार ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पुलिस महानिदेशक हरियाणा (डीजीपी) ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशों पर चल रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नूंह जिला पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 28 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने बताया कि डीजीपी कार्यालय से मिले आदेशों के तहत यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और 20 नवंबर तक जिले भर में अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई जारी रहेगी ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अपराध और अपराधियों पर पूरी गंभीरता से शिकंजा कस रही है । फरार अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । नूंह पुलिस की यह मुहिम न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत कर रही है, बल्कि आमजन के मन में सुरक्षा का विश्वास भी जगा रही है । पुलिस की सीआईए, क्राइम ब्रांच, पीओ स्टाफ और थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने लगातार दिन-रात छापेमारी कर इन वांछित अपराधियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया । इनमें से कई आरोपी वर्षों से फरार चल रहे थे और गंभीर धाराओं के तहत वांछित थे । इससे पहले 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जो सभी गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों में फरार आरोपी थे । वहीं शुक्रवार को इसके बाद 04 और गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों में फराह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । इनमें मकीम पुत्र गफ्फार निवासी अमीनाबाद थाना बिछौर को थाना बिछौर में दर्ज अवैध हथियार के मुकदमें में गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त तारिफ उर्फ काला पुत्र अय्युब निवासी घासेड़ा थाना सदर नूहं को थाना सदर नूंह में दर्ज अवैध हथियार के मुकदमें में गिरफ्तार किया गया । वहीं तारिफ पुत्र जाकिर व वकील पुत्र सहीद निवासियान लुंहिगा खुर्द थाना पुन्हाना को महिला थाना नूंह के गंभीर धाराओं में दर्ज एक मुकदमें में गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार अब तक कुल 28 फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं ।
पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो आगे भी जारी रहेगी । पुलिस की टीमें पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बनाकर हर फरार अपराधी तक पहुंच रही हैं । उन्होंने बताया कि जनता का सहयोग भी पुलिस को मिल रहा है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत तुरंत कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कहीं भी छिप जाएं, नूंह पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी ।
