फिरोजपुर झिरका एटीएम प्रकरण: दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर नबी की संदिग्ध गतिविधियों की जांच तेज
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर में आतंकी डॉक्टर उमर नबी की संदिग्ध गतिविधियों का नया खुलासा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, उमर नबी ने शहर में स्थित एक एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकालने का प्रयास किया था। हरियाणा पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
घटना के मुताबिक, उस समय एटीएम मशीन बंद थी, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उमर नबी ने उसे पैसों का लालच देकर मशीन खुलवा ली। हालांकि एटीएम मशीन के चालू होने के बावजूद कोई लेन-देन सफल नहीं हो सका और उमर नबी पैसे निकालने में असफल रहा।
लेन-देन विफल रहने के बाद उमर नबी मौके से निकल गया और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते अपने गंतव्य की ओर बढ़ गया। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह कदम उसकी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। अब पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज, गार्ड के बयान और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन लॉग सहित सभी तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले हुई, जिससे उमर नबी की गतिविधियों और उसके नेटवर्क पर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या उसने एटीएम का इस्तेमाल अपने किसी सहयोगी को फंड देने, नकद संग्रह करने या अपनी लोकेशन छिपाने के उद्देश्य से किया था।
फिलहाल, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां मिलकर इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। एटीएम गार्ड से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा एटीएम की तकनीकी रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह घटना आतंकी नबी की गतिविधियों को समझने में अहम कड़ी साबित हो सकती है।
जांच के आगे बढ़ने के साथ ही इस पूरे प्रकरण को लेकर नए तथ्य सामने आने की उम्मीद है, जो दिल्ली ब्लास्ट और उससे जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
