बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर कनीना में बांटी मिठाई
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर कनीना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है। इस बारे में व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता मनीष गुप्ता ने कहा कि बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद बंगाल में भी सत्ता परिवर्तन का रास्ता खुल गया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के आगे विपक्षी पार्टियों के हौसले परास्त हो रहे हैं। देश में तेजी से विकास हो रहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में मिठाई बांटकर खुशी जताते व्यापार मंडल के सद्स्य।
