महिलाओं को झांसे में लेकर घरेलू गैस सिलेंडर लेकर फुर्र होने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

आरोपी ठग ने छितरौली, उच्चत व बागोत में दिया था घटना को अंजाम
-पुलिस ने गाडी सहित तीन सिलेंडर भी लिए कब्जे में
-पुलिस द्वारा पेश करने पर कोर्ट ने आरोपी को भेजा नसीबपुर जेल
City24News/सुनील दीक्षित 
कनीना
| कनीना सब डिवीजन के तीन गांवों छितरौली, उच्चत व बागोत से शातिर ठग द्वारा बहाना बनाकर गायब किए गए तीन घरेलू गैस सिलेंडर की शिकायत में मिलने के बाद एक्टिव हुई कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने आरोपी ठग को भिवानी से कार में रखे सिलेंडर सहित काबू कर लिया है। आरोपी ठग की पहचान पवन कुमार वासी जताई, जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में माना जा रहा है कि इसके खिलाफ पहले भी दर्जनों केस दर्ज हैं। पुलिस ने गाडी व सिलेंडर भी कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया।
बता दें कि शातिर ठग ने सबसे पहले छितरौली में महिला पूनम को चकमा देकर घरेलू गैस सिलेंडर लिया। महिला पूनम ने बताया कि उनके घर के सामने एक सफेद रंग की कार आकर खड़ी रूकी थी, जिसमें से उतरे एक अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देते हुए कहा कि वह सरपंच के परिवार से है उनके पति सतीश से बात हो रखी है एक खाली सिलेंडर दे दो। महिला ने अनजान व्यक्ति को सिलेंडर देने के बाद अपने पति से मोबाइल पर बात की। उन्होंने किसी भी व्यक्ति को सिलेंडर देने सम्बंधी कोई बात न होने को कहा। जिस पर महिला के पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई। महिला ने घर से बाहर निकल कर देखा तो व्यक्ति गाडी में सिलेंडर रखकर जा चुका था। इसी प्रकार उच्चत गांव में आरोपी ने महिला सुंदर से उसकी सफेद रंग की गाडी खराब होने की दलील देकर ठीक करने के लिए एक बार पेचकस की मांग की थी। महिला पेचकस लाने के लिए कमरे के अंदर गई तब आरोपी व्यक्ति रसोई में रखे गैस सिलेंडर को गाडी में डालकर रफूचक्कर हो गया था।
ये सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ। दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद आरोपी पवन कुमार बागोत के निजी स्कूल में चपरासी की नौकरी करने वाले व्यक्ति सुनील द्वारा की गई चाय की दुकान पर पंहुचा जहां हाजिर उसकी पत्नी कृपा से संदीप नामक शिक्षक का हवाला देकर अचानक बंद हुई गैस की गाडी को ठीक करने के लिए गैस सिलेंडर देने की मांग की। इसके साथ ही व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह उसके पति सुनील को भली भांति जानता है। महिला दुकान में आए दूसरे ग्राहक को सामान देने लगी तो मौका पाकर आरोपी व्यक्ति सिलेंडर गाड़ी में रखकर फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी से और भी केस टेसआउट होने की संभावना है। समझा जाता है कि शातिर ठग नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। जिनसे समाज के लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है।
इस बारे में कनीना सदर थाना इंचार्ज सजन सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में झांसे में लेकर सिलेंडर ले जाने वाले आरोपी कार चालक पवन कुमार को भिवानी में उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय प्रयुक्त गाडी व सिलेंडर बरामद किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद नसीबपुर जेल भेजा गया है।
कनीना-पुलिस टीम द्वारा भिवानी से गिरफ्तार किया गया सिलेंडर उठाने का आरोपी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed