स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में मार्केट कमेटी कनीना के पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार
– नारनौल में आयोजित शूर सैनी जयंती में पहुंचने का दिया न्यौता
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मौजूदगी में शनिवार को मार्केट कमेटी कार्यालय कनीना में आयोजित समारोह में नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने अपना पदभार संभाला। कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश कोटिया तथा वाइस चेयरमैन दीपक गुप्ता ने इस सम्मान के लिए उनका अभिनंदन करते हुए आभार जताया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कनीना महत्वपूर्ण कृषि-व्यापार केंद्रों में से एक है। ऐसे में मार्केट कमेटी की भूमिका अहम है। उन्होंने कनीना क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को के सफल कार्यकाल की कामना की। स्वास्थ्य मंत्री ने 16 नवंबर को नई अनाज मंडी, नारनौल में आयोजित होने वाली शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का न्योता भी दिया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत,सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार,एसएमओ रेनू वर्मा, मार्केट कमेटी सचिव अजीत सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ यतेन्द्र राव,पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश ककराला, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ अजय यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कुंदन सिंह, अमरजीत चेयरमैन, संजय ब्रह्मचारी,दीपक वशिष्ठ, आलोक गोयल, कुलदीप धनखड, कुलदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कनीना-स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मौजूदगी में कार्यभार संभालते मार्केट कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी।
