शारिक़ा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | शारिक़ा इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों के पसंदीदा इस विशेष उत्सव को यादगार बनाने के लिए स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने कई मनोरंजक व ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक अनोखी पहल के साथ हुई, जब स्कूल की हेड गर्ल आमना को एक दिन के लिए प्रिंसिपल बनाया गया। बच्चों और शिक्षकों ने इस निर्णय का दिल से स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम में एक अलग ही उमंग दिखाई दी।
दिनभर बच्चों के लिए विविध रोचक खेल आयोजित किए गए। विजयी छात्रों को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए स्कूल में मिक्की माउस का विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसे देखकर बच्चे खुशी से झूमते नज़र आए।
कार्यक्रम में क्विज़ कॉर्नर भी लगाया गया, जहां बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले बच्चों को विशेष इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए लेमन-स्पून गेम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने उत्सुकता और उमंग से भाग लिया।
मनोरंजन और सीख से भरपूर इस बाल दिवस कार्यक्रम ने बच्चों को खुशियों के साथ आत्मविश्वास भी दिया। शारिक़ा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया यह उत्सव बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
