जिला नूंह में बाल महोत्सव का भव्य आयोजन
–बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने का एक उत्कृष्ट मंच है बाल महोत्सव : उपायुक्त अखिल पिलानीे
– बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा, संस्कार और अवसर तीनों का संतुलन जरूरी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह में आयोजित बाल महोत्सव बच्चों की प्रतिभा, उमंग और रचनात्मकता का जीवंत संगम बनकर उभरा। सामुदायिक भवन, बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त अखिल पिलानीे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल महोत्सव केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने, सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक उत्कृष्ट मंच है।
उपायुक्त अखिल पिलानीे ने कहा कि बच्चे किसी भी समाज की सबसे बड़ी संपत्ति हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों में सृजनात्मकता जगाने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम है।
उपायुक्त अखिल पिलानीे ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा, संस्कार और अवसर तीनों का संतुलन जरूरी है। उन्होंने स्कूलों और अभिभावकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि बाल महोत्सव जैसे कार्यक्रम बच्चों को कला, संस्कृति, खेल और रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करते हैं। उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चे अपने स्कूल के सिलेबस के अलावा हर महीने एक अन्य किताब जरूर पढ़ें जो कि जीवन में आपको सफलता की ओर लेकर जाएगी।
महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें नृत्य, गीत, कविता, चित्रकला, विज्ञान मॉडल, क्विज़, खेलकूद और हस्तकला प्रदर्शन प्रमुख रहे। बच्चों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी-अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने बच्चों के हौसले और प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी सक्रिय रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों की तैयारियों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षकों और माता-पिता का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपायुक्त अखिल पिलानीे ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजनों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की दिशा में प्रयास करेगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के नए अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल दहिया, एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, सरदार जी.एस मलिक, सेवानिवृत्त बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री सहित शिक्षक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
