जिला स्तरीय युवा महोत्सव में एसडी स्कूल ककराला की दो टीमें रही द्वितीय स्थान पर
-ग्रुप डांस में पायल समूह व ग्रुप सोंग में छात्रा तमन्ना के समूह ने दिखाया जलवा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | हाल ही में नारनौल के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय युवा महोत्सव में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। जिसे लेकर बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि इस युवा महोत्सव में जिले भर के युवाओं ने भाग लिया था। उन्होंने अलग-अलग अंदाज में समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गीत, एकल गीत जैसी विद्या में प्रस्तुती दी थी। एसडी विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों पायल के समूह ने ने ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान के साथ 21 हजार रुपये व ग्रुप साँग में तमन्ना के समूह ने द्वितीय स्थान के साथ 21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
चेयरमैन जगदेव यादव ने विद्यार्थी समूह को सम्मानित करते हुए कहा कि संस्था के विद्यार्थियों की ओर से शिक्षकों ने दिशा-निर्देशन में पहले भी उपाधि हासिल की जाती रही हैं। उन्होंने अध्यापकों एवं अभिभावकों के योगदान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सतत परिश्रम के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि सच्ची लग्न से कर्म करते रहने से ही सफलता सम्भव है। प्रत्येक कार्य को निष्ठापूर्वक पूरा करने से काम करने की क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, कोऑर्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका, बिंदु, विकास, संगीत, सरित बाला, ईश्वर सिंह, अजीत कुमार उपस्थित थे।
कनीना-युवा महोत्सव में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते चेयरमैन जगदेव यादव व अन्य।
