फिरोजपुर झिरका के दोहा गांव में नूंह ट्रैफिक थाना पुलिस ने ट्रक चालकों व मालिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं जनहानि रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, नूंह ट्रैफिक थाना पुलिस द्वारा आज फिरोजपुर झिरका उपमंडल के दोहा गांव में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में ट्रक मालिकों, चालकों एवं परिवहन से जुड़े अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और डीजीपी हरियाणा के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि ओ.पी. सिंह, डीजीपी हरियाणा के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उनके निर्देशों के प्रमुख बिंदु निम्न हैं —
प्रत्येक क्षेत्र में ब्लाइंड स्पॉट्स और एक्सीडेंट हॉटस्पॉट्स की पहचान कर त्वरित सुधार कार्य किया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और आवश्यक होने पर जेल भेजा जाए। थके हुए या लगातार ड्राइविंग करने वाले चालकों को उचित आराम देने की व्यवस्था की जाए। सड़क पर खराब या खड़ी गाड़ियों को तुरंत हटाया जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।
वाहन चालकों को नियमित रूप से ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण दिया जाए और वाहन की तकनीकी स्थिति की जांच की जाए। ट्रैफिक थाना पुलिस अधिकारियों ने चालकों को यह भी बताया कि ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, मोबाइल का प्रयोग, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करना जैसी लापरवाहियां गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन करे, जिससे स्वयं और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पुलिस अधिकारियों ने ट्रक मालिकों से अपील की कि वे अपने ड्राइवरों को पर्याप्त प्रशिक्षण दें, उनके स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी चालक शराब या नशे की हालत में वाहन न चलाए। साथ ही सड़क किनारे वाहन खड़ा करने की स्थिति में उचित चेतावनी संकेत लगाए जाएं।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह एवं डीजीपी हरियाणा श्री ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर तक लाना है। कार्यक्रम में ट्रैफिक थाना मांडीखेडा के थाना प्रभारी निरीक्षक सुखबीर, परिवहन निरीक्षक श्री राजेन्द्र, उप-निरीक्षक श्री बाबूलाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर उपस्थित चालकों और मालिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई । दोहा गांव में उपस्थित ट्रक चालकों एवं नागरिकों ने नूंह पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जागरूकता बढ़ती है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
