शिक्षा मंत्री से मिले मेवात के सलाह प्रधान रमन रोहिल्ला, शिक्षक ट्रांसफर व मेवात कैडर के मुद्दों पर हुई चर्चा
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात के सलाह प्रधान एवं स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (मेवात इकाई) के जिला प्रधान रमन रोहिल्ला ने आज हरियाणा के शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने शिक्षक ट्रांसफर नीति, मेवात कैडर के रिक्त पदों की पूर्ति, पदस्थापना में पारदर्शिता, तथा शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
रमन रोहिल्ला ने कहा कि मेवात क्षेत्र की भौगोलिक एवं सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए सरकार को यहां के शिक्षकों के लिए विशेष ट्रांसफर नीति लागू करनी चाहिए, ताकि शिक्षण कार्य और भी सुदृढ़ हो सके।
शिक्षा मंत्री ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया और जल्द ही समाधान के लिए कदम उठाने की बात कही।सलाह नूंह कॉर्डिनेटर नाजिम आजाद और जिला सचिव अनित वशिष्ठ ने ट्रांसफर नीति में बदलाव का धन्यवाद किया तथा जल्द ट्रांसफर करने की मांग को दोहराया है।
