आयुष्मान योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में 17 से 22 नवंबर तक लगेंगे विशेष नेत्र कैंप- सिविल सर्जन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार के आदेशानुसार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आंखों संबंधी ऑपरेशन फिलहाल प्राइवेट अस्पतालों में बंद किए गए हैं। इस कारण मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने राहत देने के उद्देश्य से जिलेभर के सरकारी अस्पतालों में विशेष नेत्र कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिले में 17 से 22 नवंबर तक विशेष नेत्र कैंप आयोजित किए जाएंगे।
सिविल सर्जन डॉ. सरबजीत कुमार थापर ने बताया कि विभाग की ओर से सभी नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित बीमारियों के ऑपरेशन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी योजना का फायदा उठा सकें। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. राकेश मदान ने जानकारी दी कि जिले में 17 से 22 नवंबर तक विशेष नेत्र कैंप आयोजित किए जाएंगे। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन कैंपों में आयुष्मान कार्डधारक मरीजों के नेत्र ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। डॉ. मदान ने बताया कि विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए भटकना न पड़े और हर पात्र नागरिक को आयुष्मान भारत योजना का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।
