जिला नूह के युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 14 नवम्बर को आईटीआई नूह में लगेगा विशाल रोजगार मेला
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूह के युवाओं को विभिन्न नामी उद्योगों में रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नूह में 14 नवम्बर 2025 को एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन शुक्रवार सुबह 10 बजे से आईटीआई, मरौड़ा परिसर में शुरू होगा।
रोजगार मेला जिले के तकनीकी एवं अन्य योग्य युवाओं को उद्योग जगत से सीधे जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार तथा प्रशिक्षण दोनों तरह के अवसर प्राप्त होंगे।
मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियाँ और उपलब्ध पद इस प्रकार हैं—
1. डिक्सन इलेक्ट्रो एप्लायंसेज प्रा. लि., नोएडा – 20 पद (10वीं, 12वीं या आईटीआई उत्तीर्ण), मासिक मानदेय 16,032।
2. एस.आर.एस. डाई कास्टिंग प्रा. लि., रॉजका – 5 पद (मशीनिस्ट व्यापार), मासिक मानदेय 12,500।
3. यजाकी इंडिया प्रा. लि., फरुखनगर (गुरुग्राम) – 50 पद (सहायक/संचालक), मासिक मानदेय 12,000 से 15,000 + अतिरिक्त समय का भुगतान।
4. कुमार प्रिंटर्स लि., मानेसर – 15 पद, मासिक मानदेय 15,190 + अतिरिक्त समय भुगतान तथा भोजनालय सुविधा।
5. बेलराइज़ इंडस्ट्रीज लि., भिवाड़ी (अलवर) – 20 पद, मासिक मानदेय 13,500 + 1,000 उपस्थिति प्रोत्साहन।
सभी पदों पर चयन प्रशिक्षण और प्रत्यक्ष नियुक्ति, दोनों आधारों पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जीवन-वृत्त, पासपोर्ट आकार फोटो आदि साथ लाने होंगे।
आईटीआई नूह के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह मेला जिले के युवाओं के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थान प्राप्त करने का उत्कृष्ट अवसर है। उन्होंने अधिक से अधिक योग्य युवाओं को रोजगार मेले में पहुँचने के लिए प्रेरित किया।
