सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा का आयोजन 17 नवंबर को- एसडीएम अंकिता पुवार
– राष्टï्रपिता महात्मा गांधी पार्क नूंह से बाजार में से होते हुए शहीदी स्मारक तक निकाली जाएगी पदयात्रा
– पदयात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम अंकिता पुवार ने दिए अधिकारियों को निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 17 नवंबर को सुबह 11 बजे राष्टï्रपिता महात्मा गांधी पार्क से नूंह शहर में बाजार से होते हुए शहीदी स्मारक तक एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस पदयात्रा में कॉलेज के विद्यार्थी, विभिन्न सामाजिक संगठन, युवा समूह व आम नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
उपमंडल अधिकारी (ना.) नूंह अंकिता पुवार ने आज इस पदयात्रा के सफल आयोजन संबंधी तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता, सद्भाव व भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, इसलिए सभी विभाग मिलकर इसे सफल बनाने के लिए समन्वयपूर्वक कार्य करें। एसडीएम ने बैठक में विभागवार दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग पदयात्रा के दौरान नूंह शहर में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वास्थ्य विभाग को एक एम्बुलेंस तैनात करने व आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर परिषद को पदयात्रा मार्ग की साफ-सफाई व आयोजन स्थल पर झंडे लगाने के निर्देश दिए।
अंकिता पुवार ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पदयात्रा के शुरुआत व अंतिम पड़ाव वाले स्थानों पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि आयोजन सुरक्षित, अनुशासित और प्रभावी रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें एकता, निष्ठा और सेवा की प्रेरणा मिलती है, जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक पृथ्वी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार, रैडक्रास से जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
