उपायुक्त अखिल पिलानी ने सुनीं समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें 

0

अधिकारियों को दिए उचित दिशानिर्देश, कहा तत्परता के साथ किया जाए नागरिकों की शिकायतों का समाधान
– समाधान शिविर में आईं 7 शिकायतें
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निवारण करना संबंधित विभागों के अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने निर्देश दिए कि समाधान शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का निपटान प्राथमिकता व तत्परता से किया जाए, ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिल सके।

उपायुक्त ने बताया कि आज आयोजित समाधान शिविर में कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें सुनकर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नागरिकों की समस्याओं का निवारण किया जाता है। सरकार के उच्चाधिकारी भी इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे हैं, इसलिए यह जरूरी है कि अधिकारी शिकायतों का समाधान निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें तथा निवारण होने पर इसकी सूचना संबंधित प्रार्थी को भी दें।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्रभावी निपटारा हो। उपायुक्त ने स्वयं विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे निर्धारित दिनों में आयोजित समाधान शिविर में अपनी समस्याएं लेकर आएं, ताकि उनका समयबद्ध निवारण किया जा सके।

इस अवसर पर जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, नगराधीश हिमांशु चौहान, डीएसपी पृथ्वी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, जिला कल्याण अधिकारी अनिल दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *