मोबाइल संचार सेवाएं प्रभावित होने से उपभोक्ता परेशान
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में बीएसएनएल संचार कम्पनी की मोबाईल सेवाएं पिछले दिनों से बुरी तरह से प्रभावित हैं। नेटवर्क एवं फ्रीक्वेंसी की समस्या होने से मोबाइल कनेक्टिविटी बीच में टूट रही है, कॉल लगातार ड्रॉप आउट या वन वे हो रही है। बीएसएनएल मोबाईल उपभोक्ता दिनेश कुमार, विजय कुमार, हर्ष कुमार, राजेश, दिनेश, मुकेश, हनुमान सिंह, अमित कुमार, सुरेश, सतवीर ने बताया कि बीएसएनल सिम कार्ड से कॉल पूरी नहीं रही है। उन्होने बताया कि इनकमिंग व आउटगोइंग करने पर फोन काॅल वन वे हो रही या ड्रॉप आउट हो रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्या का निदान करने के लिए बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उपभोक्ताओं ने समस्या के तुरंत समाधान की मांग की है ।
