फरीदाबाद शहर के योग शिविर में उमड़ा जनसैलाब

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वाधान में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा संचालित 30 नवंबर तक 21 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एवं इंटीग्रेटेड योग चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन भी योग शिविर में उमड़ा जनसैलाब।
यह योग शिविर हनुमान पार्क सेक्टर -55 में आयोजित किया गया है। योग शिविर का समय- सुबह 5:30 बजे से 7 बजे तक है।
जयपाल शास्त्री ने बताया कि योगाभ्यास हेतु आसनों की उत्तम व्यवस्था है। आप सभी योग शिविर में सादर आमंत्रित हैं।
