उपायुक्त अखिल पिलानी ने किया राजीव गांधी खेल स्टेडियम फिरोजपुर झिरका का निरीक्षण

0

– 65 लाख रुपए की लागत से जल्द विकसित होगा आधुनिक क्रिकेट मैदान
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला प्रशासन नूंह युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में उपायुक्त अखिल पिलानी ने मंगलवार को फिरोजपुर झिरका स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा पंचायती राज के अधिकारियों को शीघ्र ही इसके जीर्णोद्धार के कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के लिए सशक्त मंच उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि वे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि राजीव गांधी खेल स्टेडियम को क्रिकेट मैदान के रूप में विकसित करने के लिए मेवात विकास अभिकरण द्वारा 65 लाख रुपये की लागत से टेंडर जारी किया गया है। इस परियोजना के तहत स्टेडियम में क्रिकेट पिच का निर्माण, बाउंड्री वॉल, घास लगाना तथा अन्य आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्य को कार्यकारी अभियंता पंचायती राज विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा। यह जीर्णोद्धार का कार्य करीब 4 महीने में पूरा किया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद यह स्टेडियम क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास और प्रतियोगिताओं का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि गांव-गांव में खेल सुविधाओं को विकसित किया जाए, ताकि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हो। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए निरंतर योजनाएं चला रही है। जिले के हर ब्लॉक में खेल मैदानों, जिम और स्टेडियमों के विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, बीडीपीओ अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *