उपायुक्त अखिल पिलानी ने मंढ़ी स्कूल स्थित मेवात एक्सीलेंस सेंटर का किया दौरा

0

-विद्यार्थियों से की बातचीत, कहा — मेहनत और लगन से करें पढ़ाई, नूंह का नाम करें रोशन
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने मंगलवार को पढ़ेगा मेवात–बढ़ेगा मेवात और तालीम से तरक्की कार्यक्रम के तहत मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंढ़ी में संचालित मेवात उत्कृष्टता केंद्र का दौरा किया।

उपायुक्त ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सेंटर जिले के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा नीट व आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे मेहनत और लगन के साथ अध्ययन करें और नूंह जिले का नाम पूरे देश में रोशन करें।

उन्होंने बताया कि इस सेंटर में कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग एवं रेजिडेंशियल सुविधा प्रदान की जा रही है। वर्तमान में इस सेंटर में करीब 100 विद्यार्थी कोचिंग ले रहे तथा करीब 65 विद्यार्थी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। सेंटर में विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। अगले सत्र के लिए दिसंबर 2025 में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को इस योजना की जानकारी दी जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस अवसर का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि यह पहल मेवात क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम है, जिसका उद्देश्य शिक्षा में पिछड़ेपन को दूर कर मेवात को राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल करना है। सेंटर में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 10-10 किलोवाट क्षमता के दो सोलर पावर ग्रिड स्थापित किए गए हैं, जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही, स्कूल परिसर में कोचिंग के लिए स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित चार कमरे भी तैयार किए गए हैं।

इस अवसर पर एमडीए के डिप्टी सीईओ अशोक कुमार, उप शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, बीईओ नगीना गीता आर्य, पीओ शमीम अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *