फिरोजपुर झिरका में उपायुक्त अखिल पिलानी का दौरा कार्यक्रम-

0

-अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा, आईटीआई का भी किया दौरा
– अस्पताल में पानी की समस्या के समाधान के संबंध में दिए पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने मंगलवार को उपमंडल फिरोजपुर झिरका का दौरा करते हुए यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का किया निरीक्षण*

उपायुक्त अखिल पिलानी ने सबसे पहले फिरोजपुर झिरका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के जनरल वार्ड, प्रसूति कक्ष, एक्स-रे रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन लगाई गई है। अब मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके इलाज में सहूलियत मिलेगी और समय की बचत भी होगी।

निरीक्षण के दौरान कुछ नागरिकों ने अस्पताल में पीने के पानी की समस्या की ओर ध्यान दिलाया। इस पर उपायुक्त ने जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि किसी भी मरीज या आगंतुक को असुविधा न हो।

*आईटीआई का किया दौरा, विद्यार्थियों से की बातचीत*

इसके बाद उपायुक्त ने फिरोजपुर झिरका स्थित कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रिंसिपल मुकेश भारती से संस्थान में विद्यार्थियों की संख्या, चल रहे कोर्स, अप्रेंटिसशिप की स्थिति, कोर्स पूर्ण होने के बाद विद्यार्थियों की प्लेसमेंट और स्वरोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान उपायुक्त ने आईटीआई के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें मेहनत और लगन के साथ अपने प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास का यह प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करता है। विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को निखारते हुए कोर्स के बाद सरकारी व निजी संस्थानों में अवसर प्राप्त करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ें।

इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *