क्षेत्र के प्रसिद्ध संत ‘रामेश्वरदास’ मंदिर में आज आयोजित होगा पुण्य स्मृति पर्व
Oplus_131072

–सत्संग प्रवचन के अलावा भंडारे में श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा प्रसाद
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र के प्रसिद्ध संत ‘रामेश्वरदास’ मंदिर में आज बुधवार को 41वीं पुण्यतिथि पर स्मृति पर्व का आयोजन किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सुरेश केडिया ने बताया कि मंगलवार सुबह से शुरू हुए अखंड भजन-कीर्तन बुधवार तक जारी रहेगें। जिसमें लोक गायक-कलाकार सत्संग-प्रवचन कर रहे हैं। टिब्बा बसई के समीप ब्राहृमणवास मंदिर में आयोजित इस समारोह के बाद विशाल भंडारा प्रांरभ होगा जिसमें दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आठ एकड़ भूमी पर फैले क्षेत्र के प्रसिद्ध रामेश्वरदास मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर प्रतिदिन सुबह 4 बजे से रात्री 8 बजे तक खुला रहता है। सीमा से सटे होने के कारण नागरिकों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है। मंदिर प्रांगण में महाराज के स्मृति पर्व, रामनवमी, शारदीय व चैत्र नवरात्र, मकर सक्रांति, गोवर्धन पूजा पर समारोह आयोजित किये जाते हैं। जिनमें महेंद्रगढ़ जिला पुलिस कर्मचारी सुरक्षा की कमान संभालते हैं। पिछले 52 साल के अरसे में मंदिर ट्रस्ट पूरी व्यवस्था को संभाल रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य मंदिर की धार्मिक मान-मर्यादा एवं उसकी ख्याति बढाने के प्रति समर्पित हैं। सुरेश केडिया ने बताया कि संत रामेश्वर दास के जीवन के तीन सूत्र थे जिनमें पहला जीव की सवारी नहीं करने, दूसरा रुपये-पैसे से कोई मोह नहीं रखने तथा भगवान की स्तुति करना शामिल थे।
श्रद्धालुओं ने की सड़क के चौड़ीकरण की मांग
निजामपुर-खेतड़ी सड़क मार्ग टीबा बसई से करीब तीन किलोमीटर दूर रामेश्वर दास मंदिर की दूरी तक लिंक मार्ग बनाया गया है, जो यातायात बढ़ने के कारण संकुचित हो गया है। यातायात के बढ़ते दबाव के कारण मार्ग संकरा पडने पर वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है। यात्रियों ने इस मार्ग को डिवाइडर के साथ 10 मीटर चौड़ा करने सहित रोडवेज बसों के संचालन की मांग की है।
कनीना-संत रामेश्वर दास मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालु तथा पीपी साइज फोटो मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सुरेश केडिया।
