कनीना के गांव से 20 वर्षीय युवती हुई लापता
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के एक गांव से 20 वर्षीय युवती लापता हो गई। इस बारे में श्योपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री रात के समय बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने उसकी खोजबीन की जिसमें लोकेश खेराना पर संदेह जताया। कनीना सदर थाना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कनीना-कनीना में एसडीएम कार्यालय के समीप सपाट सड़क का दृष्य।
