देश की तरक्की के लिए युवाओं का अनुशासित व सेवाभावी होना जरूरी- एसडीएम अंकिता पुवार
– एसडीएम ने किया जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
– रेडक्रॉस सोसायटी मानवता के कल्याण व सेवा भाव के लिए प्रयासरत- एसडीएम अंकिता पुवार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष अखिल पिलानी के निर्देश पर रैडक्रास की ओर से पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय, सालाहेड़ी के प्रांगण में किया गया। एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने 10 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।
एसडीएम अंकिता पुवार ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में होता है। जागरूक, अनुशासित और सेवाभावी युवा ही राष्ट्र की तरक्की का आधार बन सकते हैं। रेडक्रॉस सोसायटी मानवता, निष्पक्षता, एकता व सेवा भाव की दिशा में निरंतर कार्य प्रयासरत है। रेडक्रास के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के सात महाविद्यालयों से लगभग 110 प्रोफेसर एवं विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने उपस्थित प्रतिभागियों को रेडक्रॉस के इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस की स्थापना वर्ष 1863 में सर जीन हेनरी ड्यूनां ने की थी, जिन्हें 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रेडक्रॉस विश्व की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसे अब तक तीन बार नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। उन्होंने रैड के चिन्ह के प्रयोग एवं दुरुपयोग बारे विस्तार से जागरूक करते बताया कि आमजन को इस बारे भी जागरूक होना जरूरी है।
इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी की प्रिंसिपल डॉ. गीतिका ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया तथा रैडक्रॉस की मानव कल्याणकारी गतिविधियों की सराहना की। इस शिविर के सफल आयोजन में सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों एवं उनके द्वारा भेजे गया प्रतिभागियों, रैडक्रॉस सोसायटी नूंह के लिपिक नरेश कुमार एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा।
