जाली सिम और फर्जी एटीएम कार्ड बेचने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने कार्रवाई करते हुए जाली सिम कार्ड और फर्जी एटीएम कार्ड बेचने वाले दो आरोपियो इरफान उर्फ इफ्फा पुत्र आसिन और इकबाल पुत्र सौदान निवासी ग्राम खरवड़ थाना पहाड़ी, जिला डीग राजस्थान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को फिरोजपुर झिरका–तिजारा रोड स्थित ईदगाह के पास से दबोचा गया।
घटना के अनुसार रविवार 9 नवंबर को एक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उक्त दोनों आरोपी फर्जी सिम और एटीएम कार्ड लेकर खरीददार की तलाश में खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को काबू किया। तलाशी के दौरान इरफान से एक मोबाइल फोन, दो सक्रिय सिम, पांच फर्जी सिम कार्ड और दो सौ तीस बरामद हुए। वहीं इकबाल से तीन फर्जी एटीएम कार्ड और कुल 8 हजार 450 रुपये नकद बरामद किए गए। जांच में पता चला कि बरामद सिम तथा एटीएम कार्ड साइबर फ्रॉड में उपयोग किए जाने थे और इनमें से कुछ अन्य लोगों के नाम पर सक्रिय पाए गए। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
