कनीना क्षेत्र में लगातार चौथे दिन भी छाई गहरी धुंध 

0

city24news@सुनील दीक्षित 
 कनीना क्षेत्र में शुक्रवार को चौथे दिन भी सघन धुंध व कोहरा छाया रहा। जिसके चलते किसानों का पीला सोना समझी जाने वाली फसल सरसों तथा गेहूं की फसल को फायदा हुआ। सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। ग्रामीण अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते दिखाई दिए। कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आसमान में बादलवाई होने से सूर्य दिनभर दिखाई नहीं दिया। धुंध के कारण सडक़ तथा रेल यातायात भी प्रभावित रहा। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण गर्म कपडों में लिपटे रहे उनका रूझान गर्म खाद्य पदार्थों की ओर से रूझान रहा। ठंड के चलते बाजारों में भी वीरानी छाई रही। राहुल मित्तल ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण घरों में दुबके रहें तथा बहुत अधिक अधिक जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें। गर्म कपडों में लिपटकर रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *