साइबर टीम ने फर्जी डिजिटल पहचान तैयार करने वाले शातिर ठग को किया गिरफ्तार

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | साइबर क्राइम नूंह टीम ने साइबर ठगी मामलों में अहम भूमिका निभाने वाले शातिर ठग वजाहिद पुत्र अहमद निवासी गांव बनारसी थाना पिनंगवा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस साइबर ठगी प्रकरण की कड़ी में की गई है, जिसमें मुख्य आरोपी जहीर अब्बास को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी। जहीर अब्बास द्वारा दिए गए बयान में खुलासा हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी करने के लिए जिन फर्जी डिजिटल पहचान और दस्तावेजों का उपयोग करता था, वे सभी वजाहिद ने तैयार किए थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी जहीर अब्बास के कब्जे से बरामद दो मोबाइल फोनों में कई फर्जी व्हाट्सएप, फेसबुक प्रोफाइल, अश्लील चैट, नकली सोने की ईंटों की तस्वीरें, न्यूड वीडियो और विभिन्न राज्यों के नामों पर जारी सिम कार्ड मिले थे। जांच के दौरान जहीर ने बताया कि आरोही नाम की फर्जी आईडी सहित अन्य फर्जी डिजिटल पहचान वजाहिद ने ही बनाकर उसे उपलब्ध कराई थीं। यही पहचानें उपयोग कर जहीर आमजन को लड़कियों के नाम से फंसाकर ठगी करता था। इस तकनीकी साक्ष्य और जहीर के बयान के आधार पर पुलिस ने वजाहिद को खोजकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में वजाहिद ने स्वीकार किया कि उसने ही जहीर के लिए फर्जी दस्तावेज व आईडी तैयार की थीं और बाद में उन्हें अपने मोबाइल से डिलीट भी कर दिया था। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मुकदमे की आगे की जांच अभी जारी है, जिसके बाद पूरे साइबर नेटवर्क की और परतें खुलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *