ऑपरेशन ट्रेक डाउन: नूंह पुलिस ने पकड़े 6 फरार आरोपी।
-“ऑपरेशन ट्रेक डाउन” के तहत जारी रहेगी नूंह पुलिस की कार्रवाई ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नूंह पुलिस ने फरार अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। इस अभियान में अब तक चार अलग-अलग गंभीर मामलों में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई 20 नवंबर तक जारी रहेगी, जिसकी पूरी रूपरेखा जिला पुलिस ने तैयार कर ली है।
जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि डीजीपी के आदेशानुसार गंभीर धाराओं के तहत फरार और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों पर “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नजर रखी जा रही है । इसी कड़ी में जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने सफलता हासिल की है । गिरफ्तार आरोपियों में टॉप 10 मोस्टवांटेड लिस्ट के नाम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नियाजम उर्फ नियाजू पुत्र यूनुस निवासी खानपुर घाटी थाना नगीना को नूंह शहर थाना में धारा 115, 191(3), 287, 62, 118(1), 351(2), 140(3), 190, 351(3) बीएनएस एवं 25-54-59 आर्म्स एक्ट, के तहत दर्ज केस में नूंह सीआईए ने गिरफ्तार किया है।
इसके अतिरिक्त जाहिद पुत्र आश मोहम्मद व साहिद पुत्र सोहराब निवासी डुंगेजा, थाना पिनगवां की वर्ष 2022 मे हत्या के प्रयास की धाराओं में पिनगवां थाना में दर्ज केस में सीएस एवं पीओ स्टाफ पुन्हाना द्वारा गिरफ्तारी की गई है ।
जबकि जाकिर पुत्र रमजान व फारूख पुत्र हमीद निवासी थाना आकेडा़ गो-तस्करी के पिनगवां थाना में दर्ज केस में सीआईए नूंह टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है । इस अभियान के तहत नूंह पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं और फरार अपराधियों की तलाश जारी है । यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
