नगीना थाना क्षेत्र में जुआ खेलते चार गिरफ्तार,7810 रुपये और ताश के पत्ते बरामद।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले की नगीना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव अटेरना समसाबाद में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7810 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि गांव अटेरना समसाबाद में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जहां पकड़े गए आरोपी की पहचान याकूब पुत्र भिकन यासिर पुत्र साहबूदीन हसन पुत्र रम्मल और एजाज पुत्र आस मोहम्मद के रूप में हुई है। सभी आरोपी गांव अटेरना समसाबाद के निवासी हैं। मौके से बरामद 7810 रुपये जुआ खेलने से प्राप्त बताए जा रहे हैं, जबकि 52 ताश के पत्ते जुआ खेलने के उपकरण के रूप में जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। आगे की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
