कांग्रेस के राजकुमार की उम्र तो बढ़ गई लेकिन बुद्धि नहीं बढ़ी : केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर

0

-स्लग : कांग्रेस के राजकुमार की उम्र तो बढ़ गई लेकिन बुद्धि नहीं बढ़ी : केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर 
-बिहार चुनाव में एकतरफा हार देख वोट चोरी का राग अलाप रहे हैं राहुल गांधी : कृष्णपाल गुर्जर
-जहां इनकी सरकार बन जाती है वहां कुछ नहीं जहां ये हर जाते हैं वहां वोट चोरी हो जाती है : गुर्जर
-अजय चौटाला के तख्तापलट के बयान पर गुर्जर की प्रतिक्रिया ये लोग देश में अराजकता फैलाने में लगे हुए हैं
-2026 में शुरू हो जाएगा बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो विस्तार और रैपिड ट्रेन का कार्य : कृष्णपाल गुर्जर 
from : palwal 
Download link
https://we.tl/t-smomxMbtLS
City24news/नरवीर यादव
पलवल
 | एंकर : पलवल, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल जिला के गांव बमाडिय़ाका व रायदासका गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक मंगला,संजय गुर्जर, ब्लॉक समिति चेयरमैन भगत सिंह घुघेरा एवं गांव के सरपंच ऋषिराज भी मौजूद थे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के अलावा प्रदेश के क्षेत्रीय दलों पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर उन्होंने कहा कि यह वो कहावत है कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे यह वोट की चोट से इतने परेशान है कि देश की संविधानिक संस्थाओं और मोदी सरकार पर लगातार अनर्गल आरोप लगाते हैं। गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी ने होडल विधानसभा में भी फर्जी वोटों के आरोप लगाए हैं लेकिन उनमें एक भी वोट फर्जी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन मकान नंबरों का जिक्र राहुल गांधी ने किया है वो वर्ष 1990 में कांग्रेस के समय में ही डाले गए हैं। सभी वोट सही है लेकिन जनता ने इनका अच्छी तरह से इलाज कर दिया और यह भ्रम इनमें बना भी रहना चाहिए भगवान इन्हें अब सद्बुद्धि तो देगा नहीं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार की उम्र तो बढ़ गई लेकिन बुद्धि नहीं बढ़ी तो इसमें हमारा क्या कसूर है। उन्होंने कहा ये लोगों के फैसले को मानने को तैयार नहीं है और अब इसे पता है कि यह बिहार में एकतरफा चुनाव हार रहे हैं इसलिए अब ईवीएम को छोड़कर वोट चोरी का मुद्दा ले आए यह सब बिहार चुनाव में दिख रही हार की वजह से हैं। वहीं जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला द्वारा दिए गए नेपाल और बांग्लादेश जैसे तख्तापलट के बयान पर कहा यह लोग देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। वहीं राहुल गांधी के सेना को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की सेना को भी जातियों में बांटना चाहते हैं। वहीं बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि 2026 में इसका काम शुरू हो जाएगा विस्तार संबंधी कार्य शुरू हो चुका है। 

वियो : केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के शासन से पहले देश की बागडोर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हाथों में थी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन देश के एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे। कांग्रेस के शासन में देश की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर ही टिकी रही। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से ले जाकर 4 वें नंबर पर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 तक भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनकर सामने आएगा। अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे पायदान पर होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी की सकारात्मक सोच है। मोदी जी के लिए देश प्रथम है। जबकि दूसरे राजनीतिक दलों के लिए परिवार पहले है। कांग्रेस के राज में परिवार को बहुत बड़े हो गए थे लेकिन देश पीछे छूट गया था। प्रधानमंत्री ने देश को सर्वोपरि रखा है इसलिए देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर जनता ने देश व प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। भाजपा सरकार की नीतियों के अनुसार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में दोगुना विकास कार्य किए गए है। सरकार द्वारा रेलवे लाइनों का विस्तार किया गया है। वंदे भारत जैसी ट्रेन चलाई गई है। सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए खजाने खोले गए है। गांवों से लेकर शहरों तक विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *