मेवात आरटीआई मंच की बड़ी जीत करहेड़ा कब्रिस्तान रोड़ फिरनी रास्ते पर बनेगा
-चार साल की लंबी लड़ाई के बाद पीडब्ल्यूडी सुधारेगा गलती
-कब्रिस्तान से हटकर फिरनी रास्ते पर बनेगी करहेड़ा सड़क
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के गांव करहेड़ा में कब्रिस्तान के बीच से गुजरने वाली सड़क को हटाकर अब फिरनी रास्ते पर बनाने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन घागस की चार साल लंबी लड़ाई का नतीजा है। जनवरी 2022 से 2025 तक मेवात आरटीआई मंच के चेयरमैन राजूद्दीन और समाजसेविका सबीला जंग ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सड़क एवं लोक निर्माण मंत्री सहित कई उच्च अधिकारियों से लगातार पत्राचार और मुलाकातें कर इस मुद्दे को उठाया था। आखिरकार सरकार ने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए कब्रिस्तान की पवित्रता को सुरक्षित रखने और गांव के विकास के लिए सड़क को फिरनी मार्ग पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया। गांव की पूर्व सरपंच राजपाल, समाजसेवी कासम खान, नानक चंद चौकीदार, मास्टर हाकम खान, मास्टर सहीद अहमद, पूर्व मुखिया अध्यापक खेमचंद चौहान, पूर्व डीएसपी जमील अहमद, पूर्व सूबेदार ईसराइल खान, रूपचंद, मोहर खां, अकबर खान, नसरुद्दीन दुकानदार, गोकल और स्कूल निदेशक अशोक कुमार सैनी सहित कई गणमान्य लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान के बीच से सड़क निकलने के कारण गांव में तनाव और असंतोष का माहौल था, लेकिन अब न्याय की जीत हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि राजूद्दीन और सबीला जंग की यह जीत केवल एक सड़क की नहीं बल्कि धार्मिक सौहार्द, जनभावना और संवेदनशील प्रशासन की मिसाल है। गांव में खुशी का माहौल है और लोग दोनों समाजसेवियों को बधाइयां दे रहे हैं। यह फैसला अब मेवात में जनता की आवाज की ताकत का प्रतीक बन गया है।
