महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास नूंह सीमा प्रसाद के निर्देशन में आयोजित की गई।

बैठक में विभाग से संबंधित प्रमुख योजनाओं — प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, बाल संरक्षण इकाई (DCPU), वन स्टॉप सेंटर, महिला सहायता सेवाएं तथा अन्य योजनाओं की मासिक प्रगति एवं कार्य निष्पादन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने प्रत्येक परियोजना अधिकारी, सुपरवाइज़र एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना करते हुए लक्षित समूह तक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण अभियान के अंतर्गत पंजीकरण, लाभांतरण तथा कुपोषण मुक्त अभियान में और अधिक सुधार व तेजी लाने के निर्देश दिए।

साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु निर्माण, मरम्मत, आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता एवं बेहतर कार्य-परिसर निर्माण कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि गर्भवती माताओं, धात्री माताओं एवं छोटे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं समय पर मिल सकें।

बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि पोषण ट्रैकर एवं योजना पोर्टल पर लंबित कार्यों का त्वरित निपटान किया जाए। योजनाओं के प्रचार-प्रसार को ग्राम स्तरीय गतिविधियों के माध्यम से बढ़ाया जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेवाओं में पारदर्शिता एवं सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

अंत में, उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को टीम भावना, संवेदनशीलता एवं समयबद्ध कार्यप्रणाली के साथ विभागीय सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रेरित किया।

बैठक में जिले की सभी सुपरवाइज़र, न्यूट्रीशन ऑफिसर अनूप, बाल संरक्षण अधिकारी आबिद, जिला मिशन शक्ति संयोजक विकल, सहायक मोहम्मद वकील, वन स्टॉप सेंटर से पैरालिगल अशफाक तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता एवं नीलिमा उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *