कनीना-अटेली मार्ग पर कैंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली सड़क मार्ग पर भोजावास के समीप घटित सडक हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गए। इस बारे में रामबास निवासी अमित ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह निशांत की बाइक पर सवार होकर भोजावास से अपने गांव जा रहे थे। सांय करीब सवा चार बजे जब वे आईओसी फिलिंग स्टेशन के समीप पहुंचे तो पीछे से कैंपर गाड़ी तेज गति से आई और उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे बाईक सहित गिर गए। निशांत को गहरी चोट आई। दोनों घायलों को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने निशांत को प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। कैंपर चालक कबूल वासी पडतल बताया गया है। पुलिस ने अमित की शिकायत पर हादसे के आरोपी कैंपर चालक कबूल के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
