सर्दी की शुरुआत होते ही घटित होने लगी चोरी की घटनाएं
-घरेलू कीमती सामान व खेत में रखे कृषि उपकरण चोरों के निशाने पर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सर्दी की शुरुआत होने के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटित होने लगी हैं। घरेलू कीमती सामान एवं खेतों में रखे कृषि उपकरण चोरों के निशाने पर हैं। इस कड़ी में कनीना विकास खंड के गांव कोटिया में अज्ञात चोरों ने घर में दबिश देकर जेवरात सहित दस हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर के मालिक मोहन प्रकाश ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले दो साल से सपरिवार गुरुग्राम, सोहना में रह रहा है। उनके पडोसी ने मोबाईल फोन पर सूचना दी कि उसके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं। वह घर पहुँचा तो देखा कि घर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। जांच करने पर जेवरात सहित 10 हजार रुपये की नकदी भी गायब मिली। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
दूसरी ओर कनीना के वार्ड दो निवासी सुभाष चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके सीहोर-छितरौली रोड स्थित कुएं से अज्ञात चोर फसल सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले पांच एल्यूमीनियम के पाइप चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि उनके साथ ही पडोस के किसान मनोज के पांच, ओमप्रकाश के 15 पाईप चोरी हुए हैं। पुलिस ने चोरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। किसानों व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से रात्रि गश्त बढाने की मांग की है।
