गुरूद्वारा पारचिनार पचायंत में गुरूनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद।
एचएच-5 स्थित गुरूद्वारा पारचिनार पचायंत में गुरूनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने प्रात: प्रभात फेरी निकाली जिसमें चेयरमेन जोगेन्द्र सिंह छाबड़ा,प्रधान सुरेन्द्र सिंह जयसवाल,महासचिव हरबंस सिंह,उपप्रधान प्रीतम सिंह गुलाटी,समाजसेवी सुरजीत सिंह ग्रोवर,कोषाघ्यक्ष संत सिंह,सहित कई महिला भक्तों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इसके पश्चात गुरूद्वारे में हेड ग्रथी जोगेन्द्र सिंह और तबला वाचक गुरमीत सिंह के शब्द कीर्तिन सुनकर सभी भक्त भक्ति रस में डूब गए। इस मौके पर गुरूपूर्व कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालो को प्रधान सुरेन्द्र सिंह जयसवाल और उनकी टीम द्वारा सिरोपा व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह जयसवाल ने कहा कि गुरू नानक देव जी एक महान संत, विचारक और समाज सुधारक थे, जिन्होंने मानवता के लिए समानता, प्रेम और सेवा का संदेश दिया। गुरू नानक जी ने लोगों को सदा ही नेक राह पर चलने की समझाइश दी। वे कहते थे कि साधु-संगत और गुरबाणी का आसरा लेना ही जिंदगी का ठीक रास्ता है। उनका कहना था कि ईश्वर मनुष्य के हृदय में बसता है, अगर हृदय में निर्दयता, नफरत, निंदा, क्रोध आदि विकार हैं तो ऐसे मैले हृदय में परमात्मा बैठने के लिए तैयार नहीं हो सकता है। अत: इन सबसे दूर रहकर परमात्मा का नाम ही हृदय में बसाया जाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में लोगों को लगंर का प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *