कैवल्य एडुकेशन फ़ाउंडेशन ने आयोजित किया निपुण मेला
बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रश्नोत्तरी में खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी लिया भाग।
city24news@अनिल मोहनिया
सामुदायिक भवन खेडला में कैवल्य एडुकेशन फ़ाउंडेशन और शिक्षा विभाग नूंह के समन्वय से निपुण मेला आज आयोजित किया गया । टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड के सहयोग से संचालित ANEW प्रोजेक्ट के तहत यह कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने दीप प्रज्वलन से की। कार्यक्रम में तावडू के बीईओ डॉ धर्मपाल, पुनहाना बीईओ वीरेंद्र कुमार , नगीना के बीईओ गीता आर्य सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद पेनल चर्चा मे सरपंच महोदय, धर्मगुरु , एनजीओ अधिकारी और मीडिया कर्मियों से नरेंद्र शर्मा (कैवल्य एडुकेशन फ़ाउंडेशन) द्वारा संवाद किया गया । जिसमे प्रत्येक से उनकी शिक्षा ,स्वास्थ्य व नूंह के विकास मे भूमिका को लेकर विस्तृत बातचीत की गई । सभी ने आपसी सहयोग और समन्वयन से कार्य करने और एक दूसरे मजबूती और चुनोतियों को समझकर मिलकर कार्य करने की बात की और इसके लिए प्रत्येक ने स्वयं और समुदाय की भागीदारी का आश्वासन दिया । एफएलएन कुसुम मलिक ने कहा कि कैवल्या एजुकेशन फाऊंडेशन नूंह में अपनी बहुत बड़ी टीम लेकर काम कर रही है जो सराहनीय है। यह जिला स्तरीय निपुण मेला में शिक्षा और समुदाय से सबंधित लोगो को अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित कर के उन्हे प्रोत्साहित करने का कार्य किया है।