बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आएंगे मेवात,युवा साथियों को करेंगे संबोधित
-जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला,प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा सहित वरिष्ठ नेता करेंगे मीटिंग में शिरकत
-युवा-योद्धा कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष नसिर हुसैन सहित पूरी टीम कर रही है लगातार मेहनत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बुधवार को जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला,पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा जेजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के साथ नूंह में मीटिंग करेंगे । ‘युवा योद्धा ‘ नाम से आयोजित होने वाली यह मीटिंग जेजेपी के जिला कार्यालय पर की जाऐगी ।प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि बैठक के उपरांत जेजेपी नेतागण युवा प्रदेश सचिव साकिर सालाहेड़ी के घर शोक व्यक्त करने जाएंगे । इसके बाद नवनियुक्त युवा प्रभारी जावेद सालाहेडी के घर लंच लेंगे ।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरुद्दीन सहित उनकी पूरी टीम लगातार मेहनत कर रही है ।निरंतर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मीटिंग के बारे में संदेश भेजें जा रहे हैं । वरिष्ट पदाधिकारी द्वारा लोगों से मिलकर जिला कार्यालय पर समय पर पहुंचने की अपील की जा रही है ।जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक पदाधिकारी की एक मीटिंग कुछ दिन पहले की गई थी ।जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और तीनों हल्का प्रधानों सहित युवा प्रकोष्ट से अपनी टीम के साथ आने को कहा गया है।
