पिनगवां में पूर्व सरपंच और मौजूदा सरपंच के पति में जुबानी जंग छिड़ी।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के नूंह जिले के कस्बा पिनगवां में पूर्व सरपंच और मौजूदा सरपंच के पति में इन दिनों जुबानी जंग छिड़ी हुई है। पूर्व सरपंच संजय सिंगला उर्फ बिल्लू का कहना है कि मौजूदा सरपंच के पति मनोज का अपनी पंचायत में विकास पर कोई ध्यान नहीं है बल्कि नशेड़ी है। मनोज अपनी पंचायत में नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलता है, लेकिन वह अपनी पंचायत में सबसे बड़ा नशाखोर है। वहीं इस मामले को लेकर सरपंच पति ने कहा कि कुछ लोगों को उनके द्वारा किया जा रहा विकास पच नहीं रहा है। इस तरह से कोई भी आरोप लगा सकता है। मनोज ने यहां तक कह दिया कि पूर्व सरपंच को बवासीर की बीमारी है। मौजूदा सरपंच पति पर आरोप करीब 15 शिकायतें एससी एक्ट के तहत दिलवाई
जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच संजय सिंगला उर्फ बिल्लू के मुताबिक पिनगवां में अब तक अग्रवाल समाज सहित दूसरे समाज के लोगों पर लगभग 15 शिकायतें एससी एक्ट के तहत दी गई है। इसमें आरोप है कि यह सभी शिकायतें सरपंच पति मनोज द्वारा लगवाई गई है। उन्होंने कहा कि पिनगवां में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इतनी भारी तादाद में एससी एक्ट के तहत झूठी शिकायतें लोगों को दबाने के लिए दी जा रही है। जिससे समाज में भेदभाव की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सभी समाज के लिए गलत कदम है जो एससी एक्ट के तहत झूठी शिकायत देकर लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से ऐसी झूठी शिकायत देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला सरपंच के पति को बताया नशेड़ी
पूर्व सरपंच ने कहा की इन दिनों जिले में नशा रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिनगवां पंचायत में सबसे बड़ा नशेड़ी सरपंच का पति मनोज है। उन्होंने कहा कि मनोज सरपंच अपनी पंचायत में दारू का नशा कर नशे के खिलाफ मुहिम चलाता है। पूर्व सरपंच का आरोप है कि मनोज द्वारा पंचायत में भारी गबन किया गया है। साफ सफाई और विकास के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। जिसकी विजिलेंस जांच होनी चाहिए।
सरपंच पति बोले पूर्व सरपंच को बवासीर की बीमारी
वहीं इस मामले को लेकर महिला सरपंच के पति मनोज कुमार ने बताया कि पंचायत में जिस तरह से वह नशे के खिलाफ जिला प्रशासन साथ मिलकर अभियान चला रहे हैं,वह पूर्व सरपंच को रास नहीं आ रहा है। वह गांव के विकास में रोड़ा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी पंचायत में खेलों को बढ़ावा और नशा रोकने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन पूर्व सरपंच संजय सिंगला उर्फ बिल्लू को मिर्च लग रही है। उन्होंने कहा कि वह साबित करें कि मनोज सरपंच नशा कर दिया है। ऐसे हम भी कह सकते है कि पूर्व सरपंच के बवासीर की बीमारी है।
पूर्व सरपंच की वजह से एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का आरोप
सरपंच पति मनोज कुमार ने कहा कि पूर्व सरपंच संजय सिंगला के माध्यम से प्रवीण ने राजकुमार नामक व्यक्ति को ब्याज पर पैसा दिया गया था। उसका ब्याज इतना ज्यादा था कि राजकुमार ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद मृतक की मां ने प्रवीण के खिलाफ शिकायत। इस मामले को लेकर एक पंचायत भी हुई थी जिसमें पूर्व सरपंच संजय सिंगला उर्फ बिल्लू पर 1 लाख रुपए का दंड किया गया था। लेकिन उक्त व्यक्ति ने मृतक के परिवार को कोई पैसा नहीं दिया। इस शिकायत को दबाने के लिए वह इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रहा है। जबकि मृतक की मां आज भी न्याय के लिए इधर-उधर भटक रही है।
