पिनगवां में आगामी 7 नवंबर को दंगल, जिसमें में डीजीपी ओ. पी. सिंह होंगे मुख्य अतिथि
-कुश्ती दंगल में पहलवानों को इनाम में 1.50 लाख रुपए दी जाएगी राशि
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पिनगवां कस्बे के मनोज सरपंच की अगुवाई में आगामी 7 नवंबर को विशाल कुश्ती दंगल आयोजित होने जा रहा है। दंगल में हरियाणा के डीजीपी ओ. पी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और तैयारी जोरों पर है। दंगल में मेवात की शान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके पहलवान नासिर पहलवान और जावेद गनी के साथ – साथ देश के अलग – अलग राज्यों दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से नामी पहलवान अखाड़े में उतरेंगे।
इस दंगल में पहले स्थान पर आने वाले पहलवानों को 1,50,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
मनोज सरपंच ने प्रेसवार्ता में बताया कि मेवात में युवाओं में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड और नशे जैसे अपराधों में फंसते जा रहे हैं। हमारा मकसद है कि इस दंगल के माध्यम से युवाओं को खेलों से जोड़ा जाए। खेल से बड़ा कोई मंच नहीं है। होने वाला दंगल पिनगवां कस्बे की धरती पर पहली बार ऐतिहासिक कुश्ती दंगल होने जा रहा है।
वहीं भाजपा नेता ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन काफ़ी कोशिश कर रहा है। पंचायत की सराहनीय पहल है।
