कनीना में एडवोकेट के दादा-दादी की प्रतिमा अनावरण समारोह कल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव करीरा में कल छह नवंबर को एडवोकेट संत कुमार के दादा गोकल चंद व दादी भगवानी देवी की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया जाएगा। लाल सिंह ने बताया कि करीरा से गोठडा मार्ग पर आयोजित इस समारोह को लेकर 5 नवंबर रात्रि को जागरण किया जाएगा। जिसमें गायक कलाकार धार्मिक भजनों की प्रस्तुती देगें। छह नवंबर को सुबह मूर्ति अनावरण से पूर्व हवन किया जाएगा तदुपरांत भंडारे का आयोजन होगा जिसमें ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
