जायज कार्य के लिए कर्मचारी आमजन के चक्कर न कटवाए- नायब तहसीलदार
 
                City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आमजन के जायज कार्यों के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर न लगाए। ये विचार कनीना के नायब तहसीलदार पौरुष पहल ने बृहस्पतिवार को कार्यालय कर्मियों के साथ हुई बैठक में व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने करीब 65 इंतकाल केस का निपटारा किया गया। नायब तहसीलदार ने कार्यालय कर्मियों व पटवारियों को जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए। इस मौके पर पटवारी अनूप सुहाग, राज सिंह, विक्रम सिंह,प्रदीप कुमार, संजीत कुमार, उपस्थित थे।
 कनीना-कनीना तहसील कार्यालय में इंतकाल केस का निपटारा करते नायब तहसीलदार पौरुष पहल।

 
                                             
                                             
                                         
                                        