पुलिस अधीक्षक नूंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य गांव फलैंडी में जागरुकता कार्यक्रम में दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

0

-लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय एकता दिवस ।
-राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला नूंह के सभी थानों की पुलिस टीमें द्वारा भी विभिन्न स्कूल/कॉलेजो के विद्यार्थियों को लगातार किया जा रहा हैं जागरूक । 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्तूबर को पूरे देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी कड़ी में नूंह पुलिस द्वारा भी जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले के सभी थानों की टीमें विभिन्न सरकारी व निजी स्कूल/कॉलेजो में पहुंचकर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और देश की अखंडता के महत्व के बारे में लगातार जागरूक कर रही हैं ।

इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने गांव फलैंडी (पिनगवां) में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पहुंचकर आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि “भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जहां अनेक भाषाएं, संस्कृतियां, धर्म और परंपराएं हैं, फिर भी हमारी पहचान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना से होती है । अनेकता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है । हमें धर्म, भाषा या जाति से ऊपर उठकर यह सोचना चाहिए कि सबसे पहले हम भारतीय हैं । जब हम सब एकजुट रहते हैं, तो कोई भी शक्ति हमें कमजोर नहीं कर सकती । समाज में प्रेम, सम्मान और सहनशीलता ही वह सूत्र हैं जो एकता को कायम रखते हैं । राष्ट्र की असली ताकत उसकी एकता में है, मतभेद में नहीं । विचार भले अलग हों, पर लक्ष्य हमेशा एक होना चाहिए राष्ट्र का विकास ।” कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजन को मोबाइल फोन के दुरुपयोग से बचने, नशे के दुष्परिणामों तथा साइबर अपराधों के प्रति विस्तार से जागरूक किया एवं लोगों को साईबर अपराध एवं नशे से दुर रहने की शपथ दिलाई । वहां पर मौजूद विद्यार्थियों को बताया गया कि मोबाइल का अधिक उपयोग न केवल समय की बर्बादी करता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालता है । इसी प्रकार नशा व्यक्ति के भविष्य को अंधकारमय बना देता है, इसलिए इससे हमेशा दूर रहना चाहिए । साइबर क्राइम से संबंधित उदाहरण देकर ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा करने और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी । नूंह पुलिस का यह प्रयास आमजन/विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और साइबर जागरूकता की भावना को बढ़ावा देने वाला रहा ।

पुलिस अधीक्षक नूंह ने आगे कहा कि पुलिस सिर्फ अपराध रोकने का ही नही बल्कि समाज को शिक्षित व जागरुक करने का भी कार्य कर रही हैं । उन्होनें सभी से अपील करते हुए कहा कि आस-पास के लोगों को भी नशा एवं साईबर अपराध के बारे में जागरुक करें, ताकि अपराध मुक्त व एकतामय समाज का निर्माण हो सके तथा लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *