भव्यता व गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा हरियाणा दिवस-सांस्कृतिक उत्सव – उपायुक्त अखिल पिलानी
– उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों दिए दिशा-निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार की ओर से इस वर्ष हरियाणा दिवस -सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन 1 नवंबर को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय के द्वितीय मंजिल पर स्थित सभागार में होगा। हरियाणा दिवस पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष होंगे व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाया जाएगा।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने यह जानकारी वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभा कक्षा में आयोजित जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नूंह पर हरियाणा दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी ढंग से हो।
इसके लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। सभी विभाग अपनी तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित करें। शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करें तथा इसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें उचित इनाम राशि वितरित की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के महाविद्यालयों व विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इनमें विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य, रागिनी, लोकगीत, स्लोगन व पेंटिंग आदि गतिविधियां शामिल रहेंगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नंूह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर सिंह फौगाट, डिप्टी सीईओ अशोक कुमार, सीटीएम हिमांशु चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
