रन फॉर यूनिटी में राष्ट्रीय एकता व अखंडता का लिया जाएगा संकल्प – उपायुक्त अखिल पिलानी

0

समाज में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सुदृढ़ करेगा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम
– उपायुक्त ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में दिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कल शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के संदेश के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन में होगा। यह दौड़ सुबह 7 बजे पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड से शुरू होकर अनाजमंडी नूंह में संपन्न होगी, जिसमें स्कूलों के विद्यार्थियों, युवा क्लबों के सदस्य बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे।  

उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कुंवर संजय सिंह मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु यह दौड़ समर्पित है। मुख्य अतिथि के संबोधन के उपरांत प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए वीरवार को सभा कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि इस रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक युवाओं, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, सामाजिक संगठनों व आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी से रन फॉर यूनिटी को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से हमें देश की एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प की प्रेरणा मिलती है। उनके आदर्शों को स्मरण करते हुए यह आयोजन समाज में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को सुदृढ़ करेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नंूह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर सिंह फौगाट, डिप्टी सीईओ अशोक कुमार, सीटीएम हिमांशु चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *