बच्चों की शिक्षा पर जरूर ध्यान दें अभिभावक- उपायुक्त अखिल पिलानी 

0

– उपायुक्त ने खंड पिनगवां के गांव फलैंडी में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों से किया आह्वïान 
– कार्यक्रम में 26 से अधिक शिकायतें हुई प्राप्त, विभागों को दिए उचित कार्यवाही के निर्देश
– बच्चों को नशे व साइबर क्राइम जैसे अपराधों से दूर रखें अभिभावक – पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है और ग्रामीण अपने बच्चों, विशेषकर बेटियों को शिक्षा जरूर दिलवाएं तथा उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। शिक्षा के सुधार के लिए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार निरंतर प्रयासरत हैं, लेकिन इसके लिए जिला के लोगों से भी सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है। 

उपायुक्त बुधवार देर रात्रि खंड पिनगवां के गांव फलैंडी में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 26 शिकायतें दर्ज करवाई गई, जिनके समाधान के लिए उपायुक्त ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव का उद्देश्य जनता व प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना व जमीनी स्तर पर जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। 

 इस दौरान ग्रामीणों ने समस्या रखी कि गांवों के लोग बीमार अधिक हो रहे हैं, जिस पर उपायुक्त अखिल पिलानी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस गांव में पानी की सैंपलिंग कर उचित कारणों की जांच करें। स्वास्थ्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने ग्रामीणों से शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाओं व रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के बच्चों के लिए विशेष शैक्षणिक प्रोत्साहन योजना के तहत एमडीए के माध्यम से 10वीं व 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सामान्य व अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को 51 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। मेवात पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 

 उपायुक्त ने ग्रामीणों द्वारा गांव में पशु अस्पताल खोलने संबंधी मांग पर कहा कि पंचायत द्वारा भूमि उपलब्ध कराए जाने पर पशु अस्पताल भवन का निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त खानपुर घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा गांव में श्मशान घाट में चारदीवारी व टीन शेड बनाने की मांग पर भी उन्होंने उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार से संबंधित उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि रात्रि ठहराव के दौरान उठाए गए सभी मुद्दों को लिखित रूप में दर्ज किया जाएगा और उनकी नियमित समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना और स्वयं सहायता समूहों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करें, प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। इसी के साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने का आह्वïान किया। उन्होंने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छ गांव, स्वस्थ समाज के लक्ष्य के तहत हर ग्रामीण अपने गांव को साफ-स्वच्छ बनाने में भागीदारी निभाए। उन्होंने ग्राम पंचायत को स्वच्छता अभियान चलाने और गांव को स्वच्छ व हरित बनाने हेतु पौधारोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। 

 पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को गलत गतिविधियों से दूर रखें और उन्हें शिक्षा व खेलों की ओर प्रेरित करें। उन्होंने सभी से मोबाइल फोन के दुरुपयोग से बचने, नशे के दुष्परिणामों तथा साइबर अपराधों के प्रति विस्तार से जागरूक किया एवं लोगों को साइबर अपराध एवं नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। वहां पर मौजूद विद्यार्थियों को बताया गया कि मोबाइल का अधिक उपयोग न केवल समय की बर्बादी करता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालता है। इसी प्रकार नशा व्यक्ति के भविष्य को अंधकारमय बना देता है, इसलिए इससे हमेशा दूर रहना चाहिए। साइबर क्राइम से संबंधित उदाहरण देकर ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा करने और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी। नूंह पुलिस का यह प्रयास आमजन, विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और साइबर जागरुकता की भावना को बढ़ावा देने वाला रहा है। पुलिस अधीक्षक कहा कि पुलिस सिर्फ अपराध रोकने का ही नही बल्कि समाज को शिक्षित व जागरुक करने का भी कार्य कर रही है। 

 इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, एसडीएम पुन्हाना कुंवर आदित्य विक्रम, नायब तहसीलदार दिव्यांश मित्तल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *