डीसी अखिल पिलानीे की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक

0

– सभी अधिकारियों को नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने के लिए मिलकर काम करने के दिए निर्देश 
– सभी स्कूलों में चलाया जाए नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला उपायुक्त अखिल पिलानीे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों को मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण, ड्रग्स के संबंध में सूचना का आदान प्रदान करने, पहचान व विनष्टीकरण, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के संबंध में जन-जागरुकता सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मादक द्रव्यों की बिक्री, सेवन, तस्करी, इसका दुरुपयोग और संलिप्त लोगो के विरुद्ध कार्रवाई के बिन्दु पर उपस्थित सभी सदस्यों को आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री व उपयोग पर सजगता के साथ लोगो के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखें। मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं उपभोग इत्यादि पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा आने वाले समय में प्रतिबंधित नारकोटिक्स/ड्रग्स के सेवन से प्रभावित इलाकों को चिह्नित करते हुए जन जागरण की रूप रेखा तैयार कर अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करें। सभी स्कूलों में नशे से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं ।

उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे का आदि पाया जाता है तो उसे मंडी खेड़ा अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया जाए यह नशा मुक्ति केंद्र मंडी खेड़ा अस्पताल के रूम नंबर 45 में स्थित है जहां पर नशे के आदि व्यक्ति का इलाज कर उसे नशे से छुटकारा दिलवाया जाता है इसी प्रकार नल हॉस्पिटल में रूम नंबर 15 में भी नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया है यहां पर भी नशा करने वाले व्यक्ति को भर्ती करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में तावडू में भी डॉक्टरों की देखरेख में नशे से छुटकारा दिलवाने के लिए ओपीडी आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार,एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, एसडीएम तावडू जितेंद्र कुमार, डीएसपी अजायब सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *