कांग्रेसी ने रखी आजादी से लेकर उन्नत भारत की नींव
पूर्व विधायक के कार्यालय पर कांग्रेस स्थापना दिवस पर किया ध्वजारोहण
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। कांग्रेस पार्टी के 139वां स्थापना दिवस के अवसर पर तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के सेहतपुर स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तिगांव क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युद्धवीर झा द्वारा की गई, कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई और आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों को नमन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, मल्लिार्जुन खडगे, राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास गौरवशाली रहा है, देश की आजादी से लेकर उन्नत भारत की नींव रखने तक कांग्रेस ने अपना पूरा योगदान दिया है, देश की सत्ता में 70 सालों तक शासन करने के दौरान कांग्रेस ने देश को विश्व स्तर पर मजबूत करने का कार्य किया, आज कांग्रेस पार्टी विपक्ष में रहकर देश के मुद्दों को सडक़ से लेकर लोकसभा में जोरशोर से उठाने का काम कर रही है, लेकिन भाजपा पार्टी लोकतंत्र का हनन करके विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। श्री नागर ने कहा कि भाजपा सरकार के नौ सालों में देश व प्रदेश में विकास की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है, जबकि कांग्रेस ने देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। श्री नागर ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह़्वान करते हुए कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस पर शपथ ले कि जब तक इस जनविरोधी भाजपा सरकार को देश व प्रदेश की सत्ता से उखाड़ न फैंके, तब तक चैन से नहीं बैठे और कांग्रेस की नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करने में जुट जाए, जिससे कि देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश नागर, शोभाराम भाटी, मुकुटपाल, रिजवान आजमी, कमल चंदीला, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, अखिलेश शर्मा, ब्रहम प्रधान, मनोज नागर, सुंदर नेताजी, राजकुमार शर्मा, अनीश प्रधान, लवकुश मिश्रा, राजेंद्र प्रजापति, सलीम खान, शौकत अली, सुरेश प्रधान, गंगाराम जाट सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।