कनीना में आर्य समाज मंदिर के समीप खड़ी बाइक चोरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के आर्य समाज मंदिर के समीप खडी एक बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। करीब सप्ताह भर पूर्व चोरी हुई बाइक का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस बारे में कनीना वासी ब्रह्मदत्त ने सिटी पुलिस थाना में दी शिकायत में कहा कि वह 21 अक्टूबर को सायं करीब साढ़े सात बजे पुराना बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर के पास गया था। जहां बाइक खडी कर अपना काम करके वापिस लौटा तो बाइक वहां से गायब मिली। उन्होंने अपने स्तर पर बाइक की खोजबीन भी की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अज्ञात चोर बाइक को चोरी कर ले गए। पुलिस ने ब्रह्मदत्त की शिकायत पर बाइक चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
