नूंह के तिरवाड़ा गांव में तीन दिवसीय तब्लीगी जलसे की भव्य शुरुआत, हिंदू-मुस्लिम एकता की बनी मिसाल

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना उपमंडल के गांव तिरवाड़ा – नई के बीच होने जा रहे तीन दिवसीय तब्लिगी जलसे की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की भी मिशाल देखी जा रही है। इस जलसे में हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा वेज बिरयानी की स्टॉल, मोहब्बत चाय की स्टाल लगाकर भाईचारे का पैगाम दिया जा रहा। इस इस्लामिक जलसे की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जलसे में पार्किंग, शौचालय, खाना, दवाई, वजू से लेकर रूट में भी तैयारी हो चुकी है ताकि आने – जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न उठानी पड़े तिरवाड़ा गांव में होने जा रहे हैं। इस इस्लामिक जलसे में लगभग 5 से 6 लाख मुस्लिम समाज के लोग शिरकत कर सकते हैं।इस इस्लामिक जलसे में तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना हजरत साद शिरकत करेंगे। जिसमें देश-विदेश में फैल रही सामाजिक बुराइयों व अमन शांति के लिए दुआ कराई जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *