शहीदी दिवस के उपलक्ष में डीएवी स्कूल नूॅंह में कराया गया खेल प्रतियोगिता का आयोजन।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राष्ट्र की सेवा में पुलिस कर्मियों की शहादत को उजागर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नूँह पुलिस द्वारा कराया जा रहा है । पुलिस स्मृति दिवस( 21 अक्टूबर )से राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) तक के उत्सव के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक नूँह व डीएवी के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई के दिशा निर्देशन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह से बढ़ -चढ़कर भाग लिया । उप पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के उत्साह व प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज में पुलिस की भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कहा पुलिस समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करती है । पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहती है। उप पुलिस अधीक्षक ने आपातकालीन स्थिति में पुलिस की मदद लेने के लिए 100 व 112 नंबर पर कॉल करने संबंधी जानकारी भी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य बलवंत विश्नोई ने कहा कि पुलिस लोगों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराती है । उनकी कठिन मेहनत और साहस हमें प्रेरित करते हैं कि हम भी अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाएँ व पुलिस के बलिदान को कभी नहीं भूले।
