प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना में गोवर्धन पर किया विशाल भंडारा का आयोजन।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना के प्रांगण में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्राचीन शिव मंदिर अस्थल कमेटी के अध्यक्ष किशनचंद गुप्ता व सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया की गोवर्धन पर्व पर भगवान श्री कृष्ण से विधिवत सर्व मंगल कार्येषु ,सर्व सुख कार्येषु के निमित्त विधि विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना व प्रार्थना की गई । उन्होंने बताया की कई दिनों से लगातार विभिन्न उत्सव,पर्व होने की वजह से घरों व बाजारों में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए । उन व्यंजनो को खाने की वजह से पेट में कई प्रकार के विकार उत्पन्न हो जाते हैं। उन विकारों को दूर करने के लिए अन्नकूट के भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें कढ़ी,बाजारा, बैंगन ,मूली ,गोभी आदि की मिक्स सब्जी बनाई गई। जिसमें सर्वसमाज के सदस्यों ने भंडारा में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया । पंडित नंदकिशोर शर्मा व समाज सेवी रजत जैन ने संयुक्तरूप से बताया की भगवान श्री कृष्ण ने जनमानस को इंद्रदेव के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी दिव्य शक्ति से कन्या उंगली पर उठा लिया था ओर सभी जीव जंतु प्राणी मात्र की रक्षा इंद्र के प्रकोप से की थी। प्राणी मात्र को ईश्वरीय शक्ति से परिचित कराया ।तभी से गोवर्धन की पूजा प्रारंभ हुई है। रजत जैन ने वीर निर्वाण संवत् 2552,कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की हार्दिक शुभकामनाएं दी व प्राणी मात्र के आत्मकल्याण, अहिंसा के पथ पर चलकर, देश के सर्वाग्रीण विकास, यश, कीर्ति,सुख शांति, समृद्धि, उन्नति, खुशहाली, अच्छा स्वास्थ्य ,आपसी प्रेम व भाईचारे के लिए परमपिता परमात्मा से विशेष प्रार्थना की। इस अवसर पर पंडित बाबूराम शर्मा, नितिन दुबे, रोहित जैन,सुभाष गुप्ता,पंडित मुन्ना शर्मा, नेम चंद गोयल,घीसाराम सैनी, सचिन जैन,दिनेश सिंगला,राजू सिंगला, मोनू शर्मा,चमन सैनी, शुभ जैन ,गोविन्द दुबे, दीपक गंभीर,दिन्ना सैनी, शिवा शर्मा, श्रीचंद साहू,ओमप्रकाश जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *