तीन दिवसीय 25,26,27 को तब्लीगी जलसे का तिरवाडा गांव में होगा आयोजन

0

-मौलाना हजरत साद साहब होंगे मुख्यातिथि
-शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, दमकल सहित तमाम इंतजाम किए गए
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह के पुनहाना विधानसभा के गांव तिरवाडा में आयोजित तीन दिवसीय तब्लीगी जलसा की शुरुआत होने जा रही है। तीन दिवसीय इस जलसे का समापन आगामी 27 अक्टूबर को होगा। इस जलसे में मौलाना हजरत साद साहब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस जलसे में तकरीबन लाखों लोग इकट्ठा होंगे। इसके लिए पूरे पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 10-12 एकड़ से अधिक भूमि में टेंट लगाया जा रहा है, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं। जिसमें शौचालय, पार्किंग, वजू खाना, मेडिकल से लेकर तमाम सुविधाएं की गई हैं। 1000 से अधिक तब्लीगी जमात के वालंटियर व्यवस्था को सुचारू रूप से इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा प्रशासन व पुलिस का पूरा सहयोग इस जलसे में किए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि देश में भले ही हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की नापाक कोशिश हो रही हो, लेकिन पुनहाना की अमन पसंद धरती पर हिंदू – मुस्लिम मिलकर इस इस्लामिक जलसे का सफल आयोजन करने में जी जान से जुटे हैं।

दरअसल इस्लामी जलसा में तब्लीगी जमात की शुरुआत 1926 में हरियाणा के लोगों की धरती से ही हुआ था। इस धरती पर एक बार फिर ऐतिहासिक जलसा होने जा रहा है। इसके तमाम पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

 कुल मिलाकर तकरीबन 100 साल पहले तब्लीगी जमात की शुरुआत हुई थी और धीरे – धीरे इस्लाम का प्रचार दुनिया भर में फैलने का काम तबलीगी जमात मजबूती के साथ कर रही है। इस इतने बड़े आयोजन में मंच से कोई राजनीतिक बात बिल्कुल नहीं होती। सिर्फ मुस्लिम समाज के बीच पहले सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए पूरी कोशिश की जाती है। जलसे के अंतिम दिन मुल्क की अमन शांति व तरक्की के लिए दुआ कराई जाती है। सबसे ज्यादा भीड़ अंतिम दिन 27 अक्टूबर होगी। क्योंकि दुआ के लिए बड़ी तादाद में लोग जलसे में शिरकत करते हैं। मुस्लिम समाज के लोग यही कोशिश करते हैं कि कुदरत उनकी बुराइयों को माफ कर देगा और वह सही रास्ते पर चल पड़ेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *